Geography, asked by pawank5773, 5 months ago

प्र021
'आज भी भोजन संग्रह विश्व के कुछ भागों में किया जाता है। कथन की उदाहरणो सहित पुष्टि
कीजिए!
22
Wbuhoro Mocne
.answer please ​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ ‘आज भी भोजन संग्रह विश्व के कुछ भागों में किया जाता है।’ कथन की उदाहरणो सहित पुष्टि कीजिए!

✎... हालाँकि भोजन संग्रहण को आज बहुत अधिक महत्व नहीं दिया जाता है फिर भी विश्व के कुछ ऐसे हैं, जहां भोजन संग्रह किया जाता है। विश्व के दो भागों में भोजन संग्रह किया जाता है. यह दो भाग हैं उच्च अक्षांश के क्षेत्र में उतरी कनाडा और यूरेशिया एवं दक्षिण चिली है तथा दूसरा भाग निम्न अक्षांश के क्षेत्र जिसमें हमें अमेजन का बेसिन, ऑस्ट्रेलिया एवं दक्षिण पूर्व एशिया का आंतरिक प्रदेश तथा उष्णकटिबंधीय अफ्रीका आते हैं।

आज के समय में भोजन संग्रहण का कार्य का कुछ भागों में व्यापारीकरण का हो गया है। यहाँ पर कीमती पौधों की पत्तियां, छालें एवं औषधीय पौधों को संशोधित कर बाजार में बेचा जाता है।  उदाहरण के लिए छालों का उपयोग करके कुनैन करना, पत्तियों व छालों से औषधियां बनाना, पेय पदार्थ, सौंदर्य प्रसाधन बनाना आदि के लिये किया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions