प्र022 सूरदास और शिवमंगल सिंह सुमन की काव्यगत विशेषताएँ निम्न बिन्दुओं के आधार पर
लिखिए -
(क) दो रचनाएँ (ख) भावपक्ष-कलापक्ष (ग) साहित्य में स्थान
4सूरदास और शिवमंगल सिंह सुमन की काव्यगत विशेषताएं निम्न बिंदुओं के आधार पर लिखिए भाव पक्ष कला पक्ष दो रचनाएं साहित्य में स्थान
Answers
Answered by
2
प्रश्न :- सूरदास और शिवमंगल सिंह सुमन की काव्यगत विशेषता
(क) दो रचनाएँ (ख) भावपक्ष-कलापक्ष (ग) साहित्य में स्थान l
उतर :- सूरदास :-
(क) दो रचनाएँ :-
- सूरसागर l
- साहित्य लहरी l
(ख) भावपक्ष - कलापक्ष :-
- बाल वर्णन सूर का बाल वर्णन इतना मोहक तथा मधुर है, जिसके आधार पर उन्हें वात्सल्य रस का सम्राट माना जाता है ।
- ज्ञान और भक्ति-साधारण मनुष्य ज्ञान भक्ति का अनुसरण नहीं कर सकता । अतः सूरदास ने ज्ञान की अपेक्षा भक्ति को सुगम ठहराया है ।
- सूरदास को ब्रजभाषा का निर्माता स्वीकारा गया है । सूरदास ने जन सामान्य में प्रचलित ब्रजभाषा को अपनाया है । भाषा सरस तथा माधुर्य से आपूरित है ।
- शैली की दृष्टि से गीतों की पद शैली को अपनाया है ।
(ग) साहित्य में स्थान :-
- सूर गीत काव्य के अमर गायक हैं ।
- हिन्दी की भ्रमरगीत परम्परा के प्रवर्तक तथा उन्नायक हैं ।
- उनकी कुछ रचनाएँ विश्व साहित्य की धरोहर हैं ।
उतर :- शिवमंगल सिंह सुमन :-
(क) दो रचना :-
- पर आँखें नहीं भरीं l
- विन्ध्य हिमालय l
(ख) भावपक्षा-कलापक्ष :-
- सुमन जी की निष्ठा गाँधीजी के सत्य और अहिंसा के सिद्धान्तों पर दृढ़ रही । इसी कारण इनकी कविताओं में क्रान्तिकारी स्वर पाया जाता है ।
- इनके काव्य में इनका स्वयं का पुष्ट जीवन दर्शन स्पष्ट दृष्टिगत है जिसमें वर्तमान के हर्ष पुलक,राग विराग और आशा उत्साह के स्वर भी मुखरित हुए ।
- सुमन जी की भाषा सरल एवं व्यावहारिक है। उनकी खड़ी बोली में संस्कृत के सरल तत्सम शब्दों का प्रयोग हुआ है ।
- सुमन जी ने मुक्त छन्द लिखे हैं और परम्परागत शब्दों की समृद्धि में सहयोग दिया है ।
(ग) साहित्य में स्थान :-
- सुमन जी उत्तर छायावादी युग के प्रगतिशील प्रयोगवादी कवियों में अपना विशिष्ट स्थान रखते हैं ।
- वे एक सुललित गीतकार, महान् प्रगतिवादी एवं वर्तमान युग के कवियों में अग्रगण्य हैं ।
- वे हिन्दी साहित्य को ऐसी निधि प्रदान कर गये हैं जो कभी भी नष्ट नहीं हो सकती ।
- हिन्दी साहित्य की प्रगति में इनका सहयोग अतुलनीय है ।
यह भी देखें :-
भवानी प्रसाद मिश्र का भाव पक्ष
brainly.in/question/38662235
Similar questions