Hindi, asked by amslahasan28, 7 months ago

प्र04- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
ख- गोपियाँ उद्धव की बात सुनकर निराश क्यों हो गई?

Answers

Answered by borsenirmiti
21

Answer:

गोपियाँ उद्धव से श्रीकृष्ण के प्रेम का सकारात्मक उत्तर सुनने को विचलित हो रही थीं, किन्तु उद्धव ने ज्ञान और योग का संदेश देना आरम्भ कर दिया, जिसे सुनकर वे निराश हो उठीं। आधार पर लिखिए। ... गोपियों को तो श्रीकृष्ण को ही मजबूती से पकड़ रखा है, रात-दिन उन्हीं को भजती हैं।

Answered by shanukumar16372
7

Answer:

गोपी उद्धव की बात को सुनकर नाराज हो गई थी क्योंकि उनके लिए योग का संदेश कड़वी ककड़ी के समंदर में श्रीकृष्ण से बेहद प्रेम करती थी जागते आदि में श्री कृष्ण को ही याद करती रहती थी इसी कारण से गोपियां उद्योग की बात को सुनकर निराश हो गई थी

Similar questions