Hindi, asked by sspgupta926, 8 months ago

प्र06
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
(क) लेखक ने शेकर विहार में सुमति को उनके यजमानों के पास जाने से रोका, परन्तु दूसरी बार
रोकने का प्रयास क्यों नहीं किया?
(ख) तिब्बत में जाति प्रथा एवं स्त्रियों की स्थिति पर अपने विचार ल्हासा की ओर पाठ के आधार पर
लिखिए।
2
2​

Answers

Answered by Anonymous
12

Answer:

तिब्बत के लोग बड़े ही खुले दिल के होते हैं। वे किसी भी अजनबी का स्वागत खुले दिल से करते हैं। लेकिन बहुत कुछ लोगों की उस वक्त की मन:स्थिति पर निर्भर करता है। शाम के वक्त अधिकतर लोग छङ के नशे में धुत्त रहते हैं उस उस समय उनका व्यवहार बदल सकता है। इसलिए पहली बार तो लेखक को ठहरने के लिए सही जगह मिल गई। लेकिन दूसरी बार शाम हो जाने के कारण उन्हें ठहरने के लिए सही जगह नहीं मिल पाई।

Similar questions