Hindi, asked by preetumesh356, 2 months ago

प्र06. प्रवास पाठ का सारांश लिखें।​

Answers

Answered by ishikasingh43
0

Answer:

Meaning : प्रस्तुत कविता में कवि सुमित्रानंदन पंत जी ने प्रकृति का बड़ा ही सजीव चित्रण किया है। उनकी कविता को पढ़ कर घर की चारदीवारी के अंदर बैठा हुआ व्यक्ति भी किसी पर्वत की चोटी को महसूस कर सकता है। जिसने कभी पर्वत, वन, झरने नहीं देखे, वो पंत जी की भी सुमित्रानंदन इस अद्भुत कविता के ज़रिए प्रकृति के मनमोहक रूप की कल्पना कर सकता है। प्रस्तुत कविता में कवि ने दूर-दराज़ की पर्वत-शृंखलाओं तथा झरनों, वर्षा ऋतु तथा बादलों का वर्णन किया है। जिसे देखकर कोई भी व्यक्ति प्रकृति से प्यार कर बैठेगा।

Similar questions