Hindi, asked by maratha7fjf, 4 months ago

प्र07
हीरा और मोती को मालकिन ने आकर उनके माथे को क्यों
चूम लिया?
02​

Answers

Answered by deepanshunegi123456
5

Answer:

उसी समय मालकिन ने आकर दोनों के माथे चूम लिए।

बैल हैं।

c

प्रश्न अभ्यास

सी व

EXPLANATION :

1. काजीहौस में कैद पशुओं की हाजिरी क्यों ली जाती होगीan

2 छोटी बच्ची को बैलों के प्रति प्रेम क्यों उमड़ आया?

3. कहानी में बैलों के माध्यम से कौन-कौन से नीति विषयक मूल्य उभर कर आए हैं।

4. प्रस्तुत कहानी में प्रेमचंद ने गधे की किन स्वभावगत विशेषताओं के आधार पर उसके प्रति रूढ

अर्थ 'मूर्ख' का प्रयोग न कर किस नए अर्थ की ओर संकेत किया है?

5. किन घटनाओं से पता चलता है कि हीरा और मोती में गहरी दोस्ती थी?

6. लेकिन औरत जात पर सींग चलाना मना है, यह भूल जाते हो।'- हीरा के इस कथन के माध्यम

से स्त्री के प्रति प्रेमचंद के दृष्टिकोण को स्पष्ट कीजिए।

Answered by sakshi200736
28

Answer:

हीरा और मोती जब पहली बार गया के घर से लौटकर आए थे तो मालकिन ने उन्हें नमकहराम कहां और उनकी खली - चुनी भूसी आदि बंद करवा दिया, पर दूसरी बार हीरा-मोती के घर आने पर मालकिन हर्षित हुई और बैलों के माथे को चूम लिया।

Similar questions