Hindi, asked by sanuthakura6, 3 months ago

प्र12 प्रिंट मीडिया से क्या आशय है? उसके विभिन्न प्रकारों का उल्लेख कीजिए।
अथवा
पत्रकारिता से आप क्या समझते है?



rorat​

Answers

Answered by secretfriends143
4

Answer:

main awnser on explanation

Explanation:

print media is all about the newspapers magzines etc it was a sign of revolution , people use this just to change the rulles which they think that they are wrong

Answered by aashif98
35

Q. पत्रकारिता से आप क्या समझते है?

उतर:- पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक प्रमुख व्यवसाय है जिसमें समाचारों का एकत्रीकरण, लिखना, जानकारी एकत्रित करके पहुँचाना, सम्पादित करना और सम्यक प्रस्तुतीकरण आदि सम्मिलित हैं। आज के युग में पत्रकारिता के भी अनेक माध्यम हो गये हैं; जैसे - अखबार, पत्रिकायें, रेडियो, दूरदर्शन, वेब-पत्रकारिता आदि।

Q. प्रिंट मीडिया से क्या आशय है? उसके विभिन्न प्रकारों का उल्लेख कीजिए।

प्रिंट मीडिया, मीडिया का एक महत्वपूर्ण भाग है जिसने इतिहास के सभी पहलुओं को दर्शाने में मदद की है। जर्मनी के गुटेनबर्ग में खुले पहले छापाखाना ने संचार के क्षेत्र में क्रांति ला दी। जब तक लोगों का परिचय इंटरनेट से नहीं हुआ था, तब तक प्रिंट मीडिया ही संचार का सर्वोत्तम माध्यम था। मैग्जीन, जर्नल, दैनिक अखबार को प्रिंट मीडिया के अंतर्गत रखा जाता है।

प्रिंट मीडिया विज्ञापन शारीरिक रूप से मुद्रित मीडिया है जिसमें समाचार पत्र, पत्रिकाएं, साप्ताहिक, व्यापार पत्रिका, बिलबोर्ड, पोस्टर, होर्डिंग, प्रत्यक्ष मेल, पत्र और पोस्टकार्ड शामिल हैं।

ᴩʟꜱ ᴍᴀʀᴋꜱ ᴀꜱ ʙʀᴀɪɴʟɪꜱᴛ

ᴩʟꜱ ɢɪᴠᴇ ᴍᴇ ᴏɴᴇ ᴛɴx ᴍᴀᴛʜꜱ

Similar questions