Hindi, asked by seemarana110042, 2 months ago

प्र2 शरीर के अंगों से संबंधित दस मुहावरे लिखिए. उनके अर्थ तथा वाक्य भी लिखिए​

Answers

Answered by aditirevadkar446
3

अंगूठा दिखाना - देने से साफ इनकार कर देना – सेठजी ने मंदिर के लिए 300 रुपये दान देने को कहा था, लेकिन जब हम उनसे मांगने गये तो उन्होंने अंगूठा दिखा दिया।

अक्ल पर पत्थर पड़ना - कुछ समझ में न आना तुमको क्लब में जाने से कितनी बार रोका गया है, पर तुम्हारे तो अक्ल पर पत्थर पड़े हुए है।

अध्यापक जब मोहन से पाठ सुनने को कहते हैं तभी वह अगर मगर करने लगता है।

अगर-मगर करना - टालमटोल करन-अध्यापक जब मोहन से पाठ सुनने को कहते हैं तभी वह अगर मगर करने लगता है।

अंगारे बरसाना

अत्यंत क्रोध से देखना अभिमन्यु - के बर्बरतापूर्ण वध कि बात सुनकर अर्जुन कि आँखें अंगारे बरसाने लगी।

अंगार उगलना - क्रोध में कठोर शब्द बोलना - जब

नौकर देर से पहुँचा तो भाई साहब अंगार उगलने लगे।

अक्ल के घोड़े दौड़ना - सोच विचार करना - बड़े बड़े विज्ञानिकों ने अक्ल के घोड़े दौड़ाये, तब कहीं विमान हमारे सामने प्रकट हुआ।

अक्ल का दुश्मन - बेवकूफ - अक्ल के दुश्मन ने पत्थर से भाई का सिर फोड़ दिया।

अक्ल के पीछे लट्टू लिये फिरना - मुर्खतापूर्वक काम करना - मैं ठीक कह रहा हूँ कि इस समय कुछ पढ़ लिख लो, पर तुम तो अक्ल के पीछे लट्टू लिये फिरते हो। तुम्हे मेरी बता अच्छी नहीं लगती।

अपना-सा मुंह लेकर रह जाना - लज्जित करना खरगोश ने सोचा कि कछुआ अभी तक गाँव में नहीं पहुँचा होगा, परन्तु जब उसे ठिकाने पर पहुँचा हुआ पाया तो अपना-सा मुंह लेकर रह गया।

अपने पांव पर आप कुल्हाड़ी मारना अपनी हानी खुद करना - पाकिस्तान ने बंगला देश पर आक्रमण करके अपने पांव पर आप कुल्हाड़ी मारी थी।

अपना उल्लू सीधा करना - स्वार्थ साधना उस बनिये कि बात पर विश्वास ना करना, वह तो अपना उल्लू सीधा करने के लिए तुमसे मीठी-मीठी बातें करता

Answered by pihupandit25511
3

Answer:

हाथ मलते रह जाना – पछताना।

पेट में चूहे दौड़ना – बहुत भूख लगना।

बाएँ हाथ का खेल – बहुत आसान काम।

Similar questions