प्र25 निम्नलिखित अपठित गद्याश को पढकर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
उदारता का अभिप्राय केवल निःसंकोच भाव से किसी को धन दे डालने से नहीं वरन् दूसरों के प्रति
उदारभाव भी रखना है उदार पुरूष सदैव दूसरों के विचारों का आदर करता है और समाज में
सेवाभाव से रहता है। यह नरामणे कि केवल गन से उदारता हो सकती है. सच्ची उदारता इस भाव
से है कि एहसान जताकर उपकार न किया जाए। एहसान जताकर उपकार करना अनुपकार है।
(1) उपर्युक्त गधाश का उचित शीर्षक लिखिए।
(2) उदारता का क्या अभिप्राय है?
(3) उपयुक्त गद्याश का सारांश अपने शब्दों में लिखिए?
Answers
Answer:
निर्देश : अपठित गद्यांश/पद्यांश वह रचना है, जो पूर्व में पढ़ा हुआ नहीं होता। इसके द्वारा छात्रों के बौद्धिक स्तर और पाठ्येत्तर मनन-अध्ययन का पता चलता है। जिस छात्र का भाषा ज्ञान जितना समृद्ध होता है, वह अपठित गद्यांश/पद्यांश को उतनी ही सरलता से हल कर सकता है।
अपठित गद्यांश/पद्यांश हल करते समय निम्नांकित बातों का ध्यान रखना चाहिए
मूल अवतरण का बड़ी एकाग्रता से समग्र वाचन कर, उसके मूल भाव को समझने का प्रयास कीजिए। वाचन कम से कम चार बार कीजिए।
मूल भाव से शीर्षक ज्ञात हो जाता है उसे अलग से लिख लीजिए।
प्रश्नों के उत्तर मूल अवतरण में सन्निहित होते हैं। उनके अनुसार अपनी भाषा में उत्तर दीजिए।
मूल अवतरण का एक-तिहाई में सारांश दीजिए। सारांश ऐसा सुगठित होना चाहिए कि उसमें सभी प्रमुख बातें आ जायें।
वर्तनी की भूलों से बचने का प्रयास कीजिए।
शीर्षक सरल, संक्षिप्त और सारगर्भित होना चाहिए। यहाँ कुछ गद्यांश एवं पद्यांश दिये गये हैं, उनका गम्भीरतापूर्वक मनन कीजिए।