प्र3) पदबंध किसे कहते हैं? उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिए।
(2)
Answers
Answered by
0
Answer:
पद- व्याकरणिक नियमों में बंधकर जब शब्द प्रयुक्त हो जाता है तब वह पद बन जाता है। जैसे- तालाब में खिला कमल का फूल बहुत सुंदर है। स्पष्ट है कि वाक्य की रचना अनेक पदों के मेल से होती है और एक से अधिक पद मिलकर जब एक इकाई का काम करते है तो वे पदबंध कहलाते है।
पदबंध- जब कई पद मिलकर एक व्याकरणिक इकाई का कार्य करते हैं तो उसे पदबंध कहते हैं; जैसे –
(क) सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाने वाले गांधी जी का नाम विश्व प्रसिद्ध है।
(ख) पटेल के आदर्शों पर चलने वाले आज भी बहुत मिल जाएँगे।
(ग) हमेशा बक-बक करने वाले तुम, आज मौन क्यों हो?
Explanation:
यह उत्तर आपकी सहायता करेगा
Similar questions