प्र9. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर अनुच्छेद संकेत बिंदुओं के आधार पर लिखिए-
S
(क) भारत के गाँव
1.भारत की जनसंख्या 2.गाँव का मनोरम वातावरण 3.सामाजिक जीवन 4. परिश्रमी जीवन 5.प्रगति से पिछड़े।
Answers
Answer:
ऐसा कहा जाता है कि असली भारत शहर में नहीं गांव में बसता है और यह बात एकदम सही है क्योंकि भारत की 70% आबादी अभी भी एक ग्रामीण जीवन रहना पसंद करती है उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि ग्रामीण जीवन कई प्रकार के समस्याओं से मुक्त होता है जैसे कि शहरों में समस्याएं होती हैं इस प्रकार हम यह कह सकते हैं कि भारत का ग्रामीण जीवन अति उत्तम है क्योंकि यहां पर लोगों को रहने के लिए उचित और विशाल स्थान में जाता है साथ ही उनको प्राकृतिक वातावरण में रहने का एक सुनहरा अवसर मिल जाता है
वैसे तो भारतीय ग्रामीण जीवन किसी भी प्रकार की विशेष समस्याओं का सामना नहीं करता किंतु सामाजिक जीवन में कुछ समस्याएं जैसे लोगों को रोजगार की समस्या के अवसर कम मिलते हैं जिस वजह से लोगों को मजबूरी में अपने गांव को छोड़कर शहरों में निवास करना पड़ता है
जैसा कि हम जैसा कि हम जानते हैं हमारा देश प्रजातांत्रिक देश है जहां पर प्रजा का राज होता है इसलिए हमारी सरकार ने गांव तक रोजगार पहुंचाने के लिए कई साधन किए गए जैसे मनरेगा जो कि किसानों को कार्य देता है और साथ में उनके गांव को विकास के रथ पर सवार कर देता है
वैसे ग्रामीण जीवन कठिन जीवन माना गया है क्योंकि यहां पर बहुत ही अनिवार्य चीजों के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है जैसे पानी की समस्या अच्छे इलाज की समस्या और अच्छे शिक्षण संस्थानों की समस्या जिस वजह से भारतीय ग्रामीण क्षेत्र प्रगति से पिछड़ गया है
पंचायती राज सिस्टम भारत में आने से भारत में गांव की दशा में काफी सुधार आया है और ऐसा भविष्य में कहा जा सकता है कि यह एक बहुत ही अच्छा निर्णय था की पंचायती राज की मदद से देश के गांव को भी प्रगति के मार्ग पर लाया जा सके
धन्यवाद