Business Studies, asked by swatiban5875, 11 months ago

प्रबंध की किन्ही दो विशेषताओं के नाम दीजिए I

Answers

Answered by Aashutosh111111
11

प्रबंध की निम्नलिखित कुछ विशेषताएं है :

1 प्रबंध की क्रिया निरंतर चलती रहती है। व्यवसाय में निरंतर समस्याओं के सुधार की आवश्यकता रहती है। इसी कारण प्रबंध को एक सतत् प्रक्रिया कहा जाता है।

2 प्रबंध एक सामूहिक क्रिया है, इसका कार्य अन्य व्यक्तियों के सहयोग से कार्य को सम्पादित कराना है।

3 प्रबंध कला भी है और विज्ञान भी क्योंकि इसके वैज्ञानिक एवं कलात्मक रूपों को अलग नहीं किया जा सकता है।

4 वास्तव में प्रबंध एक सामाजिक क्रिया है क्योंकि मुख्य रूप से इसका संबंध व्यवसाय के मानवीय तत्व से है।

संस्था के सभी कर्मचारी समाज के ही अंग होते हैं।

5 प्रबंध के सिद्धांत विश्वव्यापी हैं। किसी भी उपक्रम में जहाँ मनुष्यों के समन्वित प्रयास होते हैं प्रबन्ध के सिद्धांत लागू किए जा सकते हैं।

आप को जो पसंद हो लिख लिजीए।

Answered by TbiaSupreme
7

"प्रबंध की दो विशेषताएँ कुछ इस प्रकार है

१- प्रबंध एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है यह एक ऐसा कार्य नहीं है जो किसी निश्चित समय पर किया जाए | प्रबंध एक नदी की तरह है जो निरन्तर बहती रहती है |प्रबंध व्यवसाय के शुरूहोने के साथ शुरू होता है और व्यवसाय के बंद होने के बाद ही ख़तम होता है

२-प्रबंध एक उद्देश्यपूर्ण प्रक्रिया है प्रबंध हमेशा किसी उद्देशय की पूर्ति के लिए किया जाता है | बिना उद्देशय के प्रबंध को कोई अस्तित्व नहीं है|

"

Similar questions