प्रबंध की परिभाषा दीजिए
Answers
Explanation:
व्यवसाय एवं संगठन के सन्दर्भ में प्रबन्धन (Management) का अर्थ है - उपलब्ध संसाधनों का दक्षतापूर्वक तथा प्रभावपूर्ण तरीके से उपयोग करते हुए लोगों के कार्यों में समन्वय करना ताकि लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके। ... प्रबंध में पारस्परिक रूप से संबंधित वह कार्य सम्मिलित हैं जिन्हें सभी प्रबंधक करते हैं।
krishnpriya ❤️
प्रबंध एक व्यापक शब्द जिसका वर्तमान समय में विभिन्न अर्थ में प्रयोग किया जाता है विस्तृत अर्थ में प्रबंधक प्रक्रिया जिसके अंतर्गत विभिन्न किराया जाए तो नियोजन संगठन नियुक्तिया निर्देशन नियंत्रण आदि शामिल की जाती है प्रबंध का अर्थ स्पष्ट करते हुए थी तब जाकर ने कहा कि प्रबंध प्रत्येक व्यवसाय का गतिशील जीवन दायक तत्व है इसके नेतृत्व के अभाव में उत्पादन के साधन केवल साधन रह जाते हैं कभी उत्पादन नहीं बन पाते हैं
प्रबंधक सर्वोच्च ढंग से कार्य कराने की एक कला और प्रक्रिया है