प्रबंध के सिद्धांतों के महत्व के किन्ही चार बिंदुओं को समझाएं I
Answers
"प्रबंध के सिद्धांत का महत्व निम्नलिखित है-
1- प्रबंधको को वास्तविकता का ज्ञान प्रदान करना — प्रबंधको को वास्तविकता का ज्ञान प्रदान करना इससे प्रबंधक अपनी पिछली भूलों से कुछ सीखेगा तथा बार-बार उत्पन्न होने वाली समस्याओं को तेजी से हल कर समय की बचत करेगा|
2- वैज्ञानिक निर्णय— निर्णय, निर्धारित उद्देश्यों के रूप में विचारणीय एवं न्यायोचित तथ्यों पर आधारित होने चाहिएँ। यह समयानुकूल, वास्तविक एवं मापन तथा मूल्यांकन के योग्य होने चाहिएँ।
3- संसाधनों का अधिकतम उपयोग एवं प्रभावी प्रशासन— इन सिद्धांतों की मदद से प्रबंधक को गलतियां पता चलता हैं तथा उनको सुधार कर अपना समय बचा सकते हैं तक कम से कम प्रयासों में कार्य को पूरा कर सकते हैं|
4- प्रबंध प्रशिक्षण, शिक्षा एवं अनुसंधान— यह सिद्धांत प्रबंध को एक शास्त्र के रूप में विकसित करने का प्रारंभिक आधार तैयार करते हैं। पेशेवर विषय जैसे कि एम-बी-ए- (मास्टर ऑफ बिजिनेस एडमिनिस्ट्रेशन) बी-बी-ए- (बैचलर ऑफ बिजिनेस एडमिनिस्ट्रेशन) में भी प्रारंभिक स्तर के पाठ्यक्रम के भाग के रूप में इन सिद्धांतों को पढ़ाया जाता है।
"
2- वैज्ञानिक निर्णय— निर्णय, निर्धारित उद्देश्यों के रूप में विचारणीय एवं न्यायोचित तथ्यों पर आधारित होने चाहिएँ। यह समयानुकूल, वास्तविक एवं मापन तथा मूल्यांकन के योग्य होने चाहिएँ। 4- प्रबंध प्रशिक्षण, शिक्षा एवं अनुसंधान— यह सिद्धांत प्रबंध को एक शास्त्र के रूप में विकसित करने का प्रारंभिक आधार तैयार करते हैं।