प्रबंध के तीन विशेषताओं को स्पष्ट कीजिए
Answers
Explanation:
- प्रबंध की क्रिया निरंतर चलती रहती है l व्यवसाय में निरंतर समस्याओं के सुधार की आवश्यकता रहती है इसी कारण प्रबंध को एक सतत प्रक्रिया कहा जाता है 2. प्रबंध एक सामूहिक क्रिया है इसका कार्य अन्य व्यक्तियों के सहयोग से कार्य को संबोधित करते हैं
Explanation:
प्रबंध की किन्हीं तीन विशेषताएं निम्नलिखित हैं पहला प्रबंधन निरंतर प्रक्रिया है प्रबंध के कार्य कुछ दिनों या महीनों के लिए नहीं होता और ना ही यार रुक रुक कर किया जाने वाला कार्य एक ऐसी प्रक्रिया है जो निरंतर चलती रहती है प्रबंध की गतिविधियों को रोकने का व्यवसाय को बंद करना है जबकि व्यवस्थाएं बंद करने के लिए अभी तो नहीं लगाता संचालित कर लाभ कमाने के लिए किया जाता है इससे निरंतर चिंतन विश्लेषण होने संबंधी कार्य किए जाते इस प्रकार प्रबंधक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है
दूसरा प्रबंध सार्वभौमिक प्रबंध संगठन के सभी स्तरों पर स्कूल में घर में धार्मिक स्थल व्यवसाय उद्योग एवं व्यापार कार्य स्थलों कार्यालय संस्थान परिवहन आदि सभी जगह में प्रबंध होता प्रबंध के बिना कार एवं परिणाम की आशा करना व्यर्थ है इस प्रकार प्रबंध उपलब्ध सार्वभौमिक होती है
प्रबंध के कार्य स्वामी से अलग होता है प्रबंध के कार्य के लिए विशिष्ट ज्ञान का नाम कौशल का होना आवश्यक आता प्रबंध के कार्य सदस्यों द्वारा ही किया जाए आवश्यक नहीं होता स्वामी का कार्य मार्गदर्शन करने वाले को तो नहीं मालूम करना होता है इसे कार्य के रूप में वर्णित कार्य का कार्य प्रबंधन किया जाता है इस प्रकार प्रबंधन स्वामी दोनों अलग-अलग होते हैं