प्रबंध का विशेषण बनाओ हिंदी में
Answers
Answer:
रूचि, देस, नगर,प्रबंध,खयाल,दासता,झूठ,प्रशंसा
Answer:
रुचिकर, देसी, नागरिक, प्रबंधक, ख्याली, दास, झूठा, प्रशंसनीय |
Explanation:
प्रबंध का अर्थ (meaning of management)
प्रबंध से आशय दूसरों से कार्य करने की कला से है प्रबंध के अंतर्गत इस बात को सम्मिलित किया जाता है कि उपक्रम में कर्मचारियों द्वारा अच्छे से अच्छा कार्य कैसे कराया जाए ताकि कम समय में कम लागत पर अधिकतम लाभ व लक्ष्य की प्राप्ति की जाए।
प्रबंध की परिभाषा (definition of management)
1. एफ डब्ल्यू टेलर के अनुसार— "प्रबंध यह ज्ञान करने की कला है कि आप क्या करना चाहते हैं तत्पश्चात यहां देखना की सर्वश्रेष्ठ एवं मितव्ययिता पूर्ण ढंग से कैसे किया जाता है।"
2. हेनरी फयोल के अनुसार— "प्रबंध का आशय पूर्ण अनुमान लगाना या योजना बनाना आदेश देना समन्वय करना तथा नियंत्रण करना है।"
प्रबंध की विशेषता (specialty of management)
1. प्रबंध के सिद्धांत गतिशील है— प्रबंध अपने समक्ष नित्य प्रति उपस्थिति समस्याओं का सूक्ष्म विश्लेषण करता है और तदनुसार गंभीर निर्णय लेने उसे कार्य करता है। प्रबंध सामाजिक परिवर्तन के साथ-साथ प्रबंध तकनीकी में नवीनता लाने का प्रयास करता है इससे स्पष्ट है कि प्रबंध सामाजिक परिवर्तन को अधिक गतिशील प्रदान करता है।
2. प्रबंध एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है— प्रबंध में नियोजन क्रियान्वयन, नियंत्रण ,समन्वय ,अभिप्रेरणा ,निर्देशन इत्यादि सम्मिलित हैं, जिनकी सहायता से पूर्व निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हो सकती है।
प्रबंध का विशेषण बनाओ हिंदी में
https://brainly.in/question/34338641
निम्नांकित शब्दों से विशेषण बनाएँ -
रूचि, देस, नगर,प्रबंध,खयाल,दासता,झूठ,प्रशंसा
https://brainly.in/question/12892458
#SPJ2