प्रभाज नलिका किसे कहते हैं
Answers
Answer:
this is the ans
Explanation:
मोल प्रभाज (Mole fraction):-
विलयन में किसी घटक के मोलो की संख्या तथा विलयन में उपस्थित कुल मोलो की संख्या के अनुपात को उस घटक के मोल अंश या मोल भिन्न या मोल प्रभाज कहते है।
इसे X द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
माना किसी मिश्रण में एक पदार्थ के मोल A है तथा इस मिश्रण में कुल मोल T है तो परिभाषा के अनुसार मोल अंश को निम्न प्रकार प्रदर्शित किया जाता है –
X = A/T
कभी कभी मिश्रण या विलयन के कुल मोल ज्ञात करने के लिए सभी अलग अलग पदार्थों के मोल का योग किया जाता है जिससे मिलकर वह मिश्रण बना हुआ है।
विलेय का मोल अंश = विलेय के मोल/विलयन का कुल मोल
विलायक का मोल अंश = विलायक के मोल/विलयन के कुल मोल
यहाँ याद रखे की विलयन के कुल मोल का मान विलेय तथा विलायक के मोलों का योग करके प्राप्त होती है।
विलेय के मोल अंश + विलायक के मोल अंश = 1
किसी विलयन का मिश्रण में उपस्थित सभी पदार्थों के मोल अंश का योग का मान 1 के बराबर होता है।
माना एक विलयन में दो घटक A तथा B उपस्थित है , इसके मोलो की संख्या क्रमशः na व nb है। तथा मोल अंश क्रमशः xaव xb है।
घटक A के मोल अंश xa = na / na + nb