Social Sciences, asked by anshutiwarianuppur, 3 months ago

प्रभु जाति किसे कहते हैं?​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

पारंपरिक सिद्धांत: इस सिद्धांत के अनुसार ब्रम्हांड के निर्माता ब्रम्हां जी ने जाति व्यवस्था का निर्माण किया था। ब्रह्मा के जी के विभिन्न अंगों से जैसे उनके मुख से ब्राह्मणों का, हाथ से क्षत्रिय, वैश्य पेट से और इसी तरह अन्य विभिन्न जातियों का जन्म हुआ।

plz mark me as brainliest

Answered by KajalBarad
0

प्रभु जाति उस जाति ,समुदाय या समूह को कहा जाता है जिनके सदस्यों की संख्या इतनी अधिक हो कि वह गांव के अन्य जातियों और समूहों पर अपना प्रभुत्व रख सकते हों और एक प्रभावशाली आर्थिक और राजनीतिक इकाई के रूप में कार्य कर सकते हों

  • इस सम्बन्ध में श्रीनिवास ने अपने विचार देते हुए कहा कि एक जाति को प्रभु जाति तब कहा जाता है जब वह संख्यात्मक आधार पर किसी गाँव अथवा स्थानीय क्षेत्र में शक्तिशाली हो तथा आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से अपने प्रभाव का प्रबल रूप से प्रयोग करती हो । यह आवश्यक नहीं है कि वह परम्परात्मक जाति पदक्रम सोपान में सर्वोच्च जाति ही है|
  • मैसूर नरसिंहाचार श्रीनिवास (1916-1999) भारत के सुप्रसिद्ध समाजशास्त्री थे। उन्होने दक्षिण भारत में जाति तथा जाति प्रथा, सामाजिक स्तरीकरण, सांस्कृतीकरण तथा पश्चिमीकरण पर कार्य किया। उन्होने 'प्रबल जाति' (Dominant Caste) की अवधारण प्रस्तुत की।
Similar questions