Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

प्रभु के अपने रैदास की भक्ति कैसी है?
Hindi Class X SCERT Telangana Ch 7

Answers

Answered by KomalaLakshmi
1

प्रस्तुत प्रश्न बकित पद नामक पाठ से दिया गया है|इस में एक चौपाई और एक पद है|चौपाई और पद विशेष लय और ताल से गाये जाते है|बच्चों को ये राजत्मक रहकर मन को छू जाते है|चौपाई चाँद चार पंक्तिओं का होता है|इसकी प्रत्येक पंक्तिओं में 16 मात्राएँ होती है|छात्रों को प्राचीन साहित्य से अवगत कराना ही इस पाठ का मुख्य उधेश्य है|काव्य रचना की विविध शैलिओं का परिचय कराना है|

     रैदास भक्ति काल की कवी है|ये ज्ञानास्रायी शाखा के निर्गुण भक्ति शाखा के कवी है|ये इश्वर को स्वामी और उपने आप को स्वामी समझते है|इस प्रकार इनकी भक्ति स्वामी भक्ति है|

Similar questions