Hindi, asked by ammaarahhabib2003, 8 months ago

प्रभा के पर्दा ना करने से परिवार में क्या प्रतिक्रिया हुई |उसका परदा ना करना कहां तक उचित था ?स्पष्ट कीजिए|(15marks)

Saara Aakash​

Answers

Answered by shishir303
5

¿ प्रभा के पर्दा ना करने से परिवार में क्या प्रतिक्रिया हुई। उसका परदा ना करना कहाँ तक उचित था ? स्पष्ट कीजिए।

✎... प्रभा के पर्दा ना करने से उसके परिवार यानी उसकी ससुराल में तीखी प्रतिक्रिया हुई। प्रभा के सास-ससुर  पुरातन सोच के थे। उनके अनुसार बहू को पर्दा प्रथा करना अनिवार्य है। वे बहू को मर्यादाओं के बंधन में बांध के रखना चाहते थे। वे बहू और बेटी में फर्क समझते थे। उन्होंने बहुओं के लिए तमाम तरह की मर्यादाएं बना रखी थी, जबकि प्रभा एक पढ़ी-लिखी, सुसंस्कृत और आधुनिक नारी थी।

उस समय के संदर्भ में और उस समाज में प्रभा का मैट्रिक की परीक्षा पास होना एक विशिष्ट उपलब्धि था। प्रभा शिक्षित होने के कारण पर्दा प्रथा जैसी पुरानी रुढ़ियों पर विश्वास नहीं करती थी और इसी कारण वह पर्दा प्रथा को मानने से मना कर देती है। प्रभा का पर्दा प्रथा ना करना बिल्कुल उचित था। इस समाज में पुरुष और नारी दोनों समान स्थिति पर होने चाहिए। जितने अधिकार पुरुषों को प्राप्त हैं, उतने ही अधिकार स्त्रियों को प्राप्त होने चाहिए। हमारे समाज में स्त्रियों पर तमाम तरह के मर्यादा रूपी बंधन लाद दिए गए हैं। पर्दा प्रथा भी ऐसी ही एक प्रथा थी।

प्रभा की शिक्षा ने उसे ऐसी पुरानी मान्यताओं से मुक्ति पाने का विचार प्रदान किया था और उसने अपने उसी विचार को वास्तविक रूप से लागू किया। इसलिए उसका पर्दा प्रथा नही करना सर्वथा उचित था। ऐसी पुरातन पिछड़ी प्रथाओं का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions