प्रभु प्रलाम सुनि कान , बिकल भर बानर निकर। इ जय हनुमान, जिमि करुना मॅह बीर रस ॥ इसमें कौन सा अलंकार है
Answers
प्रभु प्रलाप सुनि कान, बिकल भर बानर निकर।
आइ गयु हनुमान, जिमि करुना मँह बीर रस।।
इन पंक्तियों में ‘अनुप्रास अलंकार’ प्रकट हो रहा है, क्योंकि यहाँ पर प्रभु और प्रलाप इन दो वर्णों में ‘प्र’ की दो बार आवृत्ति हुई है, इसके अतिरिक्त विकल, वानर और बीर शब्दों में ‘ब’ वर्ण की तीन बार आवृत्ति हुई है। इस कारण यहाँ पर अनुप्रास अलंकार प्रकट हो रहा है। अनुप्रास अलंकार में किसी काव्य में एक वर्ण की एक से अधिक बार आवृत्ति होती है।य़
इसके अतिरिक्त पंक्तियों में ‘स्वाभावोक्ति अलंकार’ अलंकार प्रकट हो रहा है, क्योंकि राम यहाँ पर अपने मूर्छित भाई लक्ष्मण के वियोग में मानव के रूप में विलाप करते हुए दिखाए गए हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
नाची अचानक ही उठे ब्लू पावस वन मोर इसमें कौन सा अलंकार है
https://brainly.in/question/25545092
..........................................................................................................................................
https://brainly.in/question/29039068
अचल दीपक समान में रहना अलंकार है
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○