Hindi, asked by kumarmanjeet73285, 5 months ago

प्रभावी वक्ता मोहन अब आया है रेखा अंकित का प्रबंध बताएं​

Answers

Answered by khushi814752
1

Answer:

एक अच्छे वक्ता और एक प्रभावी वक्ता में आधारभूत अंतर होता है। एक अच्छा वक्ता विषय को अच्छी तरह जानता है और श्रोता को जानकारी, शब्दों के सही उच्चरण और वाणी के उतार-चढ़ाव से प्रभावित करता है, पर एक प्रभावी वक्ता आत्मविश्वास से पूर्ण होता है, जिसमें श्रोताओं को बांधे रखने का कौशल है और वह अपने संदेश को उसी अर्थ में पहुंचाना जानता है, जिस रूप में संदेश पहुंचना चाहिए।

अत: प्रभावी तरीके से बोलने की बात मात्र नेताओं पर लागू नहीं होती। प्रभावी तरीके से बात करना कोई जन्मजात स्किल नहीं है। इस स्किल को सीख कर भी विकसित किया जा सकता है। यहां कुछ ऐसी ही बातें दी गई है, जो आपको प्रभावी वक्ता बना सकती हैं।

Similar questions