प्रबल जाति की अवधारणा किसने की answer
Answers
Answer:
मैसूर नरसिंहाचार श्रीनिवास (1916-1999) भारत के सुप्रसिद्ध समाजशास्त्री थे। उन्होने दक्षिण भारत में जाति तथा जाति प्रथा, सामाजिक स्तरीकरण, सांस्कृतीकरण तथा पश्चिमीकरण पर कार्य किया। उन्होने 'प्रबल जाति' (Dominant Caste) की अवधारण प्रस्तुत की।
प्रबल जाति की अवधारणा किसने की ?
प्रबल जाति की अवधारणा को एम. एम. श्रीनिवास ने प्रस्तुत किया था, जोकि भारत के एक प्रसिद्ध समाजशास्त्री थे।
व्याख्या :
मैसूर नरसिंहाचार्य श्रीनिवास भारत के एक प्रसिद्ध समाजशास्त्री थे। उन्होंने दक्षिण भारत में समाजशास्त्र के क्षेत्र में अनेक उल्लेखनीय कार्य किए और पूरे समाज का अध्ययन कर प्रबल जाति की अवधारणा को प्रस्तुत किया था।
एम एन श्रीनिवासन को भारतीय समाजशास्त्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए भारत के अनेक प्रमुख पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है, जिसमें पद्म पुरस्कार प्रमुख है। उन्होंने अनेक पुस्तकों की रचना की जिसमें मैरिज एंड फैमिली इन मैसूर, इंडियन सोसायटी थ्रू पर्सनल लाइफ, सोशल चेंज इन मॉडर्न इंडिया. रिलिजन एंड सोसाइटी ऑफ साउथ इंडिया. डाइमेंशंस ऑफ़ सोशल चेंज इन इंडिया आदि के नाम प्रमुख हैं।