Hindi, asked by yashm4254, 9 months ago

प्रबल शब्द का उपसर्ग एवं मूल शब्द अलग कीजिए​

Answers

Answered by Gayathri5958
5

Answer:

प्र + बल

Hope it helps

And pls answer my question also

Answered by bhatiamona
0

प्रबल शब्द का उपसर्ग एवं मूल शब्द अलग कीजिए​

प्रबल शब्द का उपसर्ग एवं मूल शब्द इस प्रकार है :

प्रबल : प्र + बल

प्र : उपसर्ग

मूल शब्द : बल

व्याख्या :

उपसर्ग का प्रयोग शब्द के एकदम आरंभ में होता है।

उपसर्ग की परिभाषा के अनुसार उपसर्ग वे शब्दांश होते है, जो किसी शब्द के शुरु में लगते हैं। उपसर्ग उस शब्द के आगे लगकर एक तरह से विशेषण का कार्य करते हैं। उपसर्ग लगते ही उस शब्द या तो अर्थ बदल जाता है, या उस शब्द का अर्थ और अधिक विस्तृत हो जाता है। उपसर्ग किसी शब्द के लिये एक विशेषण का कार्य करते हैं।

उपसर्ग को अंग्रेजी में प्रीफिक्स कहते हैं।

#SPJ3

Learn more:

http://brainly.in/question/22990453

'निर्धन' शब्द में उपसर्ग है-

निर्

नि

निर

https://brainly.in/question/2343779

स्वागत में उपसर्ग प्रत्यय मूल शब्द अलग कीजिए।

Similar questions