प्रच्छन्न बेरो़गारी किसे कहते हैं
Answers
Answer:
प्रच्छन्न बेरोजगारी अर्थात छुपी हुई बेरोजगारी, यह वह स्थिति है, जब एक श्रमिक काम तो कर रहा होता है लेकिन उसकी क्षमता का पूरा उपयोग नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति में एक श्रमिक किसी खास काम में इसलिये लगा रहता है क्योंकि उसके पास उससे बेहतर करने को कुछ भी नहीं होता।
Plz mark as brilliant
Answer:
भारत कृषि प्रधान देश है। जिसकी अधिकांश लोग कृषि से अथवा कृषि से संधित रोजगार से जुड़े है। भारत में बेरोजगारी दर अधिक है। इसका कारण अधिक जनसंख्या एवं कम रोजगार के अवसरों का होना है। भारत की कृषि में लगे होने के बाद भी पर्याप्त प्रच्छन्न बेरोजगारी पाई जाती है। यह इस प्रकार की बेरोजगारी है जिसमें व्यक्ति स्पष्ट रूप से बेरोजगार प्रतीत नहीं होता वे काम पर तो लगे होते है मगर उस काम में उनकी सीमान्त उत्पादन शून्य होता है। इसे अदृश्य बेरोजगारी भी कहा जाता है। इसे अंग्रेजी (Disguised unemployment) में कहते हैं।