प्रगति मैदान में आयोजित पुस्तक मेले पर दो व्यक्तियों के बीच संवाद लिखिए
Answers
Answered by
4
.लेखक मंच से लेकर हर प्रकाशक के यहां पुस्तक प्रेमियों की भीड़. उधर हर स्टॉल और मंडम में कोई न कोई आयोजन. बाल मंडप में साहित्य अकादमी ने प्रसिद्ध बाल साहित्यकारों को लेकर एक आयोजन किया, जिसमें गंगा देवी स्कूल, डायमंड पब्लिक स्कूल, एकता मॉडर्न पब्लिक स्कूल, ए. आर. डी. पब्लिक स्कूल और अन्य स्कूलों के छात्र उपस्थित थे. इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ताओं में पारो आनंद, आबिद सुरती, अनिल जायसवाल और अजय कुमार शर्मा शामिल थे.इस अवसर पर अजय कुमार शर्मा ने कहा कि लेखक एक शिक्षक भी होता है, किंतु वह थोड़ा अलग है क्योंकि वह अपनी पुस्तकों के माध्यम से सिखाता है. पारो आनंद ने कहानी सुनाई और बताया कि एक व्यक्ति जो एक किताब पढ़ता या लिखता है, वह कई तरह का जीवन जी सकता है क्योंकि वह आपको अलग-अलग भाव-लोक में ले जाता है. आबिद सुरती ने श्रोताओं को पानी की बचत और उनके द्वारा की गई पहल के बारे में बताया. अनिल जायसवाल ने बच्चों को रोचक कहानियां सुनाईं. उनका मानना था कि कहानियां हमारे आसपास ही अस्तित्व में होती हैं. हमें उन्हें केवल खोजने की जरूरत है. विमर्शकार इस बात पर एकमत थे कि एक कलाकार या लेखक के भीतर अपनी कला के प्रति जज्बा पागलपन की हद तक होना जरूरी है.
Answered by
1
Explanation:
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास पाठकों के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तकें लाया है। पाठकों को उनकी रुचि के मुताबिक सभी विषयों से जुड़ी पुस्तकें मिल सकेंगी। प्रगति मैदान के हॉल नंबर 12ए में राजकमल प्रकाशन के स्टॉल पर मेले के पहले दिन शाम 3 बजे से यशस्वी कवि केदारनाथ सिंह कविता पाठ करेंगे। वह पाठकों से मिलेंगे भी। शाम पांच बजे लेखिका अनीता राकेश अपनी किताब अंतिम सतरें पर परिचर्चा में भाग लेंगी।
- Mark me as a brainliest..
Similar questions