Hindi, asked by always30, 2 months ago

प्रगति मैदान mein पुस्तक मेले sampann हुआ aap ismein गए पुस्तक मेले ke samapan समारोह बराबर ek रिपोर्ट taiyar kijiye

pls tell fast and write in hindi​

and i will give you 900 points

Answers

Answered by Anonymous
18

\ \ \\{\mathtt{\purple{A{\pink{N{\green{S{\blue{W{\red{E{\orange{R}}}}}}}}}}}}}

प्रगति मैदान में 5 जनवरी से विश्व पुस्तक मेले का आगाज होगा। इस साल मेले की थीम ‘विशिष्ट आवश्यकता वाले पाठकों के लिए पुस्तकें’ होगी। इसमें दिव्यांगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिसके चलते दृष्टि बाधित और श्रवण बाधित पाठकों के लिए ब्रेल ऑडियो पुस्तकें उपलब्ध होंगी। वहीं आम पाठक वर्ग के लिए भी पुस्तक मेला बहुत दिलचस्प रहेगा। मेेले में शारजाह सम्मानित अतिथि देश होगा। आईटीपीओ के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पुस्तक मेले की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। मेले का आयोजन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा किया जा रहा है। इस बार विशिष्ठ पाठक वर्ग पर खासतौर पर फोकस किया जाएगा, जिसमें बाल पाठकों और दिव्यांग पाठकों को पुस्तक मेले का लाभ पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर व्यवस्था की जाएगी। मेला 13 जनवरी तक लगेगा। पुस्तक मेले में बाल पाठकों के लिए विशेष तौर पर बाल मंडप बनाया जाएगा। यहां बच्चों की पसंदीदा पुस्तकें उपलब्ध होंगी। बाल पाठकों में साहित्य और पठन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्किट्स, नाटक, नुक्कड़ नाट, कथा-वचन, संगीतमय प्रस्तुतियां और विशेषज्ञों द्वारा विशेष गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

{{\red{\underline{Please \:  \:  Mark  \: \:  as  \: \:   \: Brainliest}}}}

Similar questions