Hindi, asked by SusanAabidi73671, 11 months ago

प्रगतिवाद से सम्बन्धित किसी एक प्रसिद्ध कवि और उसकी एक रचना का नाम लिखिए ।

Answers

Answered by shishir303
0

प्रगतिवाद से संबंधित एक प्रसिद्ध कवि का नाम है...

सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

प्रगतिवाद में उनके द्वारा लिखी गई एक रचना का नाम है...

अपरा

सूर्यकांत त्रिपाठी निराला हिंदी साहित्य के प्रमुख कवि रहे हैं उनका संबंध प्रगतिवाद के अलावा छायावाद युग से भी रहा है।

प्रगतिवाद के युग में कवियों ने साम्यवादी विचारों से प्रभावित होकर किसानों और श्रमिकों की दयनीय दशा और आमजन की रोटी, कपड़ा, मकान जैसी जीवन की मूलभूत समस्याओं को अपनी कविताओं का आधार बनाया था। इन कवियों ने आमजन की सरल भाषा का उपयोग करते हुए अपनी कविताओं की रचना की, जिनमें यह सामाजिक अन्याय, शोषण, ऊंच-नीच के भेदभाव और दबंगों के कमजोर वर्गों के प्रति अत्याचार पर कठोर प्रतिक्रिया को मुखरित करते थे।

प्रगतिवाद के ही एक अन्य प्रसिद्ध कवि रहे हैं..

रामधारी सिंह दिनकर

जिनकी रचना का नाम है..

रेणुका

Similar questions