Hindi, asked by eerdey5042, 10 months ago

प्रगति विद्यालय न अमरावती में मनाए गए हिंदी दिवस समारोह का लगभग 70 से 80 शब्दों में उत्तर लेखन के जे स्थल काल घटना

Answers

Answered by bhatiamona
126

      प्रगति विद्यालय न अमरावती में मनाए गए हिंदी दिवस समारोह

14 सितंबर 2019 को हमारे विद्यालय प्रगति विद्यालय, अमरावती में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। हिंदी दिवस समारोह का आयोजन मध्यांतर दोपहर दो बजे से आरंभ हुआ। इस आयोजन में कुछ छात्रों ने हिंदी दिवस पर पहले से तैयार करके लाए गए भाषण दिए। उसके पश्चात कुछ प्रमुख शिक्षकों ने हिंदी दिवस की महत्ता और हिंदी के महत्व का पर प्रकाश डाला।

इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कवि कुमार संभव थे। उन्होंने भी हिंदी के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को अपनी मातृ भाषा का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि बिना भाषा के कोई भी देश सांस्कृतिक रूप से पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा हमें सदैव अधिक से अधिक अपनी मातृ भाषा में कार्य करना चाहिए उन्होंने कहा कि हिंदी विश्व की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक प्रमुख स्थान रखती है।

कुल मिलाकर समारोह का आयोजन प्रेरणादायक रहा। सब लोगों के भाषण एवं विचार सुनकर हमारे मन में अपनी भाषा हिंदी के प्रति स्वाभिमान एवं गर्व उत्पन्न हुआ।

Answered by ashoksavle11
6

Answer:

(2) निम्नलिखित अव्ययों में से किसी एक अव्यय का अपने वाक्य में प्रयोग लिखिए :

(1) कभी-कभी

(2) के लिए |

Similar questions