Political Science, asked by vibha7484947019, 5 months ago

प्रजातंत्र को खुली प्रतियोगिता किसने कहा है?
AT मैनहीम
(B)
शुम्पीटर
(c) रॉबर्ट ए. डहल
(D)
लासल​

Answers

Answered by divyasingh0897
0

Answer:

may be option (c) Robert A. dahal

Answered by shishir303
0

प्रजातंत्र को खुली प्रतियोगिता किसने कहा है?

A मैनहीम

(B) शुम्पीटर

(C) रॉबर्ट ए. डहल

(D) लासल​

सही विकल्प है...

(B) शुम्पीटर

व्याख्या :

प्रसिद्धि राजनीतिक शास्त्री शुंपीटर ने लोकतंत्र को खुली प्रतियोगिता कहा है। शुंपीटर के अनुसार किसी भी शासन प्रणाली की पहचान उसकी संस्थाओं से की जाती है और जब और उसमें यह देखा जाता है कि वहां सर्वोच्च कानून एवं नीतियां बनाने वालों को कैसे नियुक्त किया जाता है और उन्हें पद से कैसे हटाया जाता है। इस कारण लोकतांत्रिक प्रणाली अनुशासन प्रणालियों से भिन्न होती है।

लोकतंत्र में राजनीतिक निर्णय नेताओं द्वारा भले ही लिए जाते हैं, लेकिन जनसाधारण का वोट प्राप्त करने के लिए नेताओं में खुली प्रतिस्पर्धा होती है, क्योंकि नेता जनसाधारण के द्वारा ही चुनकर आते हैं। नेता अपनी राजनीतिक शक्ति का प्रयोग जनसाधारण का वोट प्राप्त करने के लिए नहीं कर पाते बल्कि उन्हें खुली प्रतियोगिता के रूप में मैदान में उतरना पड़ता है इसीलिए लोकतंत्र को प्रतियोगिता कहा है।

#SPJ3

Learn more:

प्रजातंत्र से आपका क्या अभिप्राय है इसकी विशेषताओं का वर्णन करो

https://brainly.in/question/46343028?tbs_match=0

यह किसने कहा है प्रजातंत्र ऐसा शासन है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति भाग लेता है

https://brainly.in/question/48161213

Similar questions