Geography, asked by armamkne7, 5 months ago

प्रकीर्णन मापन की पाँच विधियों के नाम लिखिए​

Answers

Answered by chaudhurypriyanka198
1

Answer:

suno google pe search kar lo

Answered by Anonymous
2

Answer:

प्रकीर्णन (Scattering) एक सामान्य भौतिक प्रक्रिया है जिसमें कोई विकिरण (जैसे प्रकाश, एक्स-किरण आदि) माध्यम के किसी स्थानीय अनियमितता के कारण अपने सरलरेखीय मार्ग से विचलित किया जाता है। कणों का भी प्रकीर्णन होता है। आकाश का नीला रंग एवं सूर्योदय व सूर्यास्त के सुर्य की लालिमा प्रकीर्णन के कारण ही होती हैं ।

Explanation:

प्रकीर्णन का अर्थ फैलना है। सबसे अधिक प्रकीर्णन , सबसे कम तरंगदैध्र्य वाले वर्ण का होता है। अतः जब सूरज की किरणें वायुमंडल में प्रवेश करती है तो वायुमंडल में उपस्थित सूक्ष्म कण नीले वर्ण (अन्य छोटी तरंगदैध्र्य वाले वर्ण)को सबसे अधिक प्रकीर्णित करते हैं ,जिस कारण हमें आकाश का रंग नीला दिखाई देता है।।

प्रकीर्णन मापन की पाँच विधियों के नाम : -

  • विस्तार
  • चतुर्थक विचलन
  • माध्य विचलन
  • मानक विचलन (S.D.) तथा विचरण गुणांक (C.V.)
  • लारेन्ज वक्र।
Similar questions