Sociology, asked by sanjayvk3971, 11 months ago

प्रकार्य का क्या अर्थ है?

Answers

Answered by Anonymous
0

Explanation:

Function...

hope it helps uuh

Answered by bhatiamona
2

समाज में जो कार्य स्वीकृत हों, मान्य हों और समाज के अपेक्षित कार्यों में से हों, उन्हें ‘प्रकार्य’ कहा जाता है।  

Explanation:

समाज में किसी सामाजिक परिवर्तन को लाने के लिए प्रकार्यों को प्रोत्साहन देना जरूरी हो जाता है। सामाजिक परिवर्तन के लिए समाज में व्यक्ति को उचित और सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है, जिससे सामाजिक विकास को प्रोत्साहन मिले। इसके लिए जो समाज के अंतर्गत प्रकार्य आते हैं उन प्रकार्यों को प्रोत्साहन देना सामाजिक परिवर्तन के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम है।

इससे सामाजिक संरचना को सुदृढ़ बनाने में योगदान मिलता है। कोई सा भी परिवर्तन चाहे वो सामाजिक हो या अन्य नवीनता का परिचायक होता है और नित्य नवीन होते रहने से ही विकास होता है।

Similar questions