Hindi, asked by vir345, 1 month ago

प्रक्रिया(prakriya) पर वाक्य बनाए in hindi​

Answers

Answered by Nikitabudhwani
1

Answer:

यह प्रक्रिया काफ़ी देर तक चलती रही।

hope it helps

Answered by franktheruler
0

प्रक्रिया शब्द पर निम्न प्रकार से वाक्य बनाए गए है

  • हामिद के मुहल्ले वालों ने ईद पर दावत रखी थी। दावत मुहल्ले में ही रखी गई थी। दावत ने सभी लोगों को बुलाया गया था, खाना बनाने की प्रक्रिया देर तक चलती रही क्योंकि बहुत सारे अच्छे अच्छे व्यंजन बनाए गए थे। शीर खुरमा, सेवैया, बिरयानी आदि। सभी ने दावत के मजे लिए।
  • रोहित ने कॉलेज में विज्ञान की शाखा में प्रवेश लिया था। उसे लैब में प्रैक्टिकल्स करने पड़ते थे। केमेस्ट्री लैब में रासायनिक बनाने की प्रक्रिया करवाई जाती थी।
  • रमेश की दर्जी की दुकान थी ,वह पुरुषों के कपड़े सीया करता था। वह कपड़ों की कटिंग स्वयं ही करता था सिलाई की प्रक्रिया में उसका साथी सोहन उसकी मदद करता था।

#SPJ2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/36270625

https://brainly.in/question/16783946

Similar questions