Social Sciences, asked by mutturevula8520, 1 year ago

प्रकाश के विवर्तन की खोज किसने की थी?

Answers

Answered by sakshi488757
4
सर्वप्रथम न्यूटन ग्रिमाल्डी,टीयंग,ने इस घटना पर ध्यान दिया था
Answered by subhashnidevi4878
0

प्रकश के विवर्तन की खोज सर्बप्रथम  'फ्रांसेस्को  ग्रिमाल्डी' ( ने 1965 में की थी

Explanation:

प्रकश के विवर्तन की खोज सर्बप्रथम  'फ्रांसेस्को  ग्रिमाल्डी' ने 1965 में की थी।

जब प्रकाश व ध्वनि की तरंगे किसी अवरोध से तकती है।तो वे अवरोध के किनारों पर मुड जाती हैं और अवरोधक की ज्यामितिय छाया में प्रवेश कर जाती हैं। तरंगो के इस प्रकार मुड़ने की घटना को विवर्तन (Diffraction) कहते हैं।

लघु आकार के अवरोधों से टकराने के बाद तरंगें मुड़ जातीं हैं तथा जब लघु आकार के छिद्रों से होकर तरंग गुजरती है तो यह फैल जाती है। सभी प्रकार की तरंगों से विवर्तन होता है (ध्वनि, जल तरंग, विद्युतचुम्बकीय तरंग आदि

Similar questions