French, asked by prambharosh322, 4 months ago

प्रकाश संश्लेषण में दो निकलती है प्रयोग द्वारा सिद्ध कीजिए ​

Answers

Answered by harapriyamurmu3
0

Answer:

प्रकार संश्लेषण वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा पौधे और कुछ जीवाणु और प्रोटीन्स कार्बन डाइअॉक्साइड, जल और सूर्य के प्रकाश से चीनी के अणुओं को संश्लेषित करते हैं । प्रकाश संश्लेषण को दो चरणों में विभाजित किया जा सकता है - प्रकाश-निर्भर प्रतिक्रिया और प्रकाश-स्वतंत्र (या अंधेरा) प्रतिक्रियाएं ।

Answered by ryts
1
सजीव कोशिकाओं के द्वारा प्रकाशीय उर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करने की क्रिया, द्वारा सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में वायु से कार्बनडाइऑक्साइड तथा भूमि से जल लेकर जटिल कार्बनिक खाद्य पदार्थों जैसे कार्बोहाइड्रेट्स का निर्माण करते हैं तथा आक्सीजन गैस (O2) बाहर निकालते हैं।
Similar questions