प्रकृति हमे बहुत कुछ देती है , हम प्रकृति को क्या दे सकते है ? इस कथन के प्रकाश मे ' लौट चले प्रकृति की और ' विषय पर एक अनुच्छेद लिखये i
Answers
Answered by
27
यह कहना बिल्कुल सत्य होगा की , की प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है, और बहुत दिया है| हम प्रकृति को दुःख ही दिया है | प्रकृति को गंदा करके रखा है |
हम प्रकृति को बहुत दे सकते है , उसे साफ-सुथरा रख कर | चारों तरफ़ पेड़ लगाने से और हरियाली फ़ैलने से हम प्रकृति को सा रख सकते है |
लौट चले प्रकृति की और , यह पंक्ति इस और इशारा करती है की , चलो वापिस चलते है अपनी प्रकृति की और | जब हमारी प्रकृति साफ-सुथरी होगी , तभी हमारा जीवन संभव है , इस धरती पर|
हम ताज़ा सांसे ले पाएंगे और हमें प्रकृति सब कुछ देगी जो हम चाहते है , सब जगह हरियाली , ताज़ी हवा, समय-समय पर धूप और छाया और बारिश जब यह सब समय पर होगा तो हम सभी के लिए लाभदायक है| हम सब अपना जीवन ख़ुशी से जी सकते है|
Similar questions