Hindi, asked by soham77577, 8 months ago

'प्रकृति हर पल नया रूप धारण करती है' इस विषय पर अपने विचार 25 से 30 शब्दो मै लिखिए​

Answers

Answered by ronayem259
1

Answer:

ufxfficgkgjkghkkgxurxug hk.

Answered by DeenaMathew
5

1.प्रकृति में अनेक प्रकार के प्राकृतिक संसाधन आते हैं जेसे वायु, पानी, मिट्टी, पेड़-पौधे, पशु-पक्षी, नदियाँ, सरोवर, झरने, समुद्र, जंगल, पहाड़l

2.इन सभी से हमें साँस लेने के लिए शुद्ध हवा, पीने के लिए पानी, भोजन आदि जो जीवन मे अति आवश्यक है ये सब प्राप्त होता हैl

3.प्रकृति हर पल नया रूप धारण करती है उससे हमें जीवन जीने की उमंग और खुशियाँ मिलती है। बसंत देख कर दिल मचल उठ है, सावन में रिमझिम बरसात मन को मोह लेती है, इंद्रधनुष हमारे अंतरंग में रंगीन सपनो को सजाता है। प्रकृति हमें शारीरिक सुख-सुविधा के साथ-साथ मानसिक सुख भी देती है पर अफसोस की बात है ये है कि प्रकृति को देने के लिए हमारे पास कोई चीज़ नहीं हैl

Similar questions