Hindi, asked by deepsahil4855, 7 months ago

. प्रकृति के बारे में पांच लाइन लिखिए।​

Answers

Answered by floatingheart01
19

प्रकृति सभी के जीवन का महत्वपूर्ण और अविभाज्य अंग है। खूबसूरत प्रकृति के रुप में भगवान के सच्चे प्यार से हम सभी धन्य है। कुदरत के सुख को कभी गँवाना नहीं चाहिये। ... प्रकृति सब कुछ है जो हमारे आसपास है जैसे पानी, हवा, भूमि, पेड़, जंगल, पहाड़, नदी, सूरज, चाँद, आकाश, समुद्र आदि।

Answered by lakshikayadav7
0

Explanation:

*प्रकृति हमें सास लेने के लिए शुद्ध हवा, पीने के लिए पानी, खाना, देती है।

*यह हमें रोटी, कपड़ा मकान देती है जो एक मनुष्य की मुख्य ज़रूरत है।

*इसके अलावा पेड़-पौधे, नदी, झरने, पशु-पक्षी, रंगबिरंगी फूल, तितलियाँ जो हम रोज देखते है यह भी प्रकृति की ही देन है। *सूरज, चाँद, सितारे, धरती और आकाश ही प्रकृति है।

Similar questions