Hindi, asked by vishankg59, 7 months ago

प्रकृति का जादू किसे कहा गया है​

Answers

Answered by piyushsharm31
53

hiii mate

प्रकृति का जादू पेड़ों की खुरदरी चिकनी छाल , ऋतुओं का परिवर्तन, बसंत में खिली हुई नई कलियां ,फूलों की पंखुड़ियों की मखमली सतह और घुमावदार बनावट बागों में पेड़ों पर गाते पक्षी, कलकल करते हुए झरने, कॉलिंग के समान फैले हुए घास के मैदान,टहनी को हिलाने से पैदा हुआ चिड़ियों के मधुर गुंजन आदि को कहा गया है।

Answered by s42shivraj8c
1

अलग-अलग पेड़ों की छाल, रंग बिरंगे फूल, हर फूल की बनावट एक दूसरे से अलग, फूलों की सुंदरता अलग, किसी पेड़ की मोटी टहनी तो किसी की पतली। इन्हीं सब चीजों को प्रकृति का जादू कहा गया है।

Similar questions