Hindi, asked by haritendulkar2739, 23 days ago

प्रकृति की कौन-कैनसी चीज़ेँ मन को छू लेती हैं?

Answers

Answered by ajitnigade2009
2

इस ब्रह्मांड में ईश्वर की अद्भुत रचना है प्रकृति यह पूरा जो कुछ भी हम देख पाते हैं और जो हम नहीं थी देख पाते वह सब कुछ प्रकृति के अंतर्गत है जो भी दृश्य मान है और जो भी अदृश्य हैं वह सब प्रकृति के अंतर्गत है और यह प्रकृति अद्भुत अनुपम और कई अविश्वसनीय चीजों से भरी पड़ी है आज के समय में भले ही हम अपना अधिकतम समय पैसे कमाने में मोबाइल पर इंटरनेट पर या टीवी पर देते हो लेकिन वास्तव में जो सुंदरता है जो वास्तविक खुशी है जो वास्तविक एहसास है वह सब इस प्रकृति में बिखरा पड़ा है पुराने लोग अपना अधिकतम समय प्रकृति के बीच गुजारते थे पैरों के नीचे नदियों के पास लाला के खेतों में बहते मंद पवन में उगते सूरज के साथ ढलती शाम के साथ चांद तारों से बातें करते हुए यह सब करते थे पुराने लोग सब भूल गए आज के समय में ज्यादातर समय मोबाइल पर इंटरनेट पर या टीवी पर हम देते हैं बचे हुए समय में हम घोषित करते हैं या फिर अपना पैसा कमाने की में लगे रहते हैं अपने जीवन से जबकि प्रकृति जितनी ही अद्भुत है आप आकाश को देखें तो आकाश और उसके बारे में जान है अद्भुत है वह टिमटिमाते जुगनू के समान 1 रंगों के रात में आकाश में होंगे करोड़ों तारा एक साथ टिमटिमाते करोड़ों जुगनू के समान है उनके बीच उन तारों के बीच अपनी कलाई बदलता प्रतिदिन अपनी कलाएं बदलता घटता बढ़ता था एक शीतल पिंड चंद्रमा जिसका दूधिया प्रकाश हम रात में अगर आंख खुले आसमान के नीचे बैठ कर ले तू कितनी शांति हमें देती है ऐसा अद्भुत होता है रात का वह दृश्य सूरज जी समय उगता है लालिमा लिए हुए और उस समय अगर एक तक आप आकाश को देखें उस उगते सूरज को देखें स्टाफ के अंदर आध्यात्मिक चेतना का प्रवाह होता है अद्भुत खुशी मिलेगी आपको वह समय ऐसा होता है जिस समय शीतल हवा थोड़ी-थ

Similar questions