प्रकृति की कौन-कैनसी चीज़ेँ मन को छू लेती हैं?
Answers
इस ब्रह्मांड में ईश्वर की अद्भुत रचना है प्रकृति यह पूरा जो कुछ भी हम देख पाते हैं और जो हम नहीं थी देख पाते वह सब कुछ प्रकृति के अंतर्गत है जो भी दृश्य मान है और जो भी अदृश्य हैं वह सब प्रकृति के अंतर्गत है और यह प्रकृति अद्भुत अनुपम और कई अविश्वसनीय चीजों से भरी पड़ी है आज के समय में भले ही हम अपना अधिकतम समय पैसे कमाने में मोबाइल पर इंटरनेट पर या टीवी पर देते हो लेकिन वास्तव में जो सुंदरता है जो वास्तविक खुशी है जो वास्तविक एहसास है वह सब इस प्रकृति में बिखरा पड़ा है पुराने लोग अपना अधिकतम समय प्रकृति के बीच गुजारते थे पैरों के नीचे नदियों के पास लाला के खेतों में बहते मंद पवन में उगते सूरज के साथ ढलती शाम के साथ चांद तारों से बातें करते हुए यह सब करते थे पुराने लोग सब भूल गए आज के समय में ज्यादातर समय मोबाइल पर इंटरनेट पर या टीवी पर हम देते हैं बचे हुए समय में हम घोषित करते हैं या फिर अपना पैसा कमाने की में लगे रहते हैं अपने जीवन से जबकि प्रकृति जितनी ही अद्भुत है आप आकाश को देखें तो आकाश और उसके बारे में जान है अद्भुत है वह टिमटिमाते जुगनू के समान 1 रंगों के रात में आकाश में होंगे करोड़ों तारा एक साथ टिमटिमाते करोड़ों जुगनू के समान है उनके बीच उन तारों के बीच अपनी कलाई बदलता प्रतिदिन अपनी कलाएं बदलता घटता बढ़ता था एक शीतल पिंड चंद्रमा जिसका दूधिया प्रकाश हम रात में अगर आंख खुले आसमान के नीचे बैठ कर ले तू कितनी शांति हमें देती है ऐसा अद्भुत होता है रात का वह दृश्य सूरज जी समय उगता है लालिमा लिए हुए और उस समय अगर एक तक आप आकाश को देखें उस उगते सूरज को देखें स्टाफ के अंदर आध्यात्मिक चेतना का प्रवाह होता है अद्भुत खुशी मिलेगी आपको वह समय ऐसा होता है जिस समय शीतल हवा थोड़ी-थ