Hindi, asked by chaitanya1236, 10 months ago

प्रकृति के महत्त्व विषय पर संवाद लेखन कीजिए । आप संवाद अपने माता पिता के साथ कर सकते हैं। (8-10 लाइन में लिखिए)​

Answers

Answered by kirandevi42
2

Explanation:

प्रकृति के महत्त्व विषय पर संवाद लेखन

लाइन में

Answered by sminesh662
11

Explanation:

सुमीत: "आजकल पर्यावरण का प्रदूषण बढ़ गया है।"

अमित: "ऐसा क्यों हो रहा है?"

सुमीत: "तुमने देखा होगा बड़े बड़े कारखानों, वाहनों आदि में से कितना धुआं निकलता है, ये पर्यावरण को प्रदूषित करता है।"

अमित: "हाँ, मैंने सुना है कि लोग प्रकृति का उचित उपयोग नहीं कर रहे हैं, उसके कारण भी पर्यावरण को क्षति पहुँच रही है।"

सुमीत: "हाँ यह सत्य है, वन हमारी अमूल्य सम्पदा हैं पर लोग उनको काटकर नष्ट कर रहे हैं।"

अमित: "अपनी नदियों को ही देख लो, लोग उनको कितना गन्दा करते हैं।"

सुमीत: "हमलोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए कुछ करना चाहिए।"

अमित: "हाँ चलो हम लोग पर्यावरण के बचाव के लिए एक योजना बनायें।"        

Similar questions