Hindi, asked by vyavaharesejal, 6 months ago

. प्रकृति का प्रकोप
* प्रकृति का दानव रूप
* कारण
* समाधान

Don't spam...

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

"प्राकृतिक आपदाओं से डरने की आवश्यकता नहीं वरन उनसे निपटने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।"

एक प्राकृतिक आपदा, पृथ्वी की प्राकृतिक प्रक्रियाओं से उत्पन्न एक बड़ी घटना है। यह जीवन और संपत्ति के एक बड़े नुकसान का कारण बनती है। ऐसी आपदाओं के दौरान अपना जीवन खो देने वालों की संख्या से कहीं अधिक संख्या ऐसे लोगों की होती है जो बेघर और अनाथ होने के बाद जीवन का सामना करते हैं। यहाँ तक कि शांति और अर्थव्यवस्था भी प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह से प्रभावित हो जाती है।

एक प्राकृतिक आपदा एक प्राकृतिक जोखिम का ही परिणाम है (जैसे कि हिमस्खलन, भूकंप, ज्वालामुखी, बाढ़, सूनामी, चक्रवाती तूफ़ान, बर्फानी तूफ़ान, ओलावृष्टि आदि) जो कि मानव गतिविधियों को प्रभावित करता है। मानव दुर्बलताओं को उचित योजना और आपातकालीन प्रबंधन का अभाव और बढ़ा देता है, जिसकी वजह से आर्थिक, मानवीय और पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है।

आज पृथ्वी में अनेक तरह की प्राकृतिक आपदा से हर साल जान-माल का बहुत भारी नुकसान होता है। ये आपदाएँ अचानक आकर कुछ पलों में सब कुछ स्वाहा कर देती है। मनुष्य जब तक कुछ समझ पाता है, तब तक यह आपदा उसका सब कुछ तबाह कर चुकी होती है। इन आपदाओं से बचने के लिए ना ही उसके पास कोई कारगर उपाय है और न ही कोई कारगर यंत्र।

एक प्राकृतिक आपदा एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और यह सत्य है कि हम इसे रोक नहीं सकते। लेकिन कुछ तैयारी करके, हम अपने जीवन और संपत्ति की नुकसान की भयावहता को कुछ कम कर सकते हैं। 'ग्लोबल वार्मिंग' जो सभी समस्याओं की जड़ है, सबसे पहले हमें उस को कम करना चाहिए। ऐसी किसी भी आपदा के पश्चात पैसे की पर्याप्तता हमारे जीवन के पुनर्निर्माण में मुख्य भमिका निभा सकती है। इसके लिए आवश्यक रूप से बीमा पॉलिसियां होना चाहिए।

प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए वैज्ञानिकों को अग्रिम वार्मिंग सिस्टम का आविष्कार करना चाहिए। निर्माण करते समय हमें इस बात से आश्वस्त होना चाहिए कि उक्त निर्माण भूकंप का सामना करने के लिए पर्याप्त मजबूत है। लोगों को ऐसी किसी भी आपदा के दौरान निकासी के बारे में शिक्षित करना चाहिए। इस प्रकार, कुछ सावधानियां बरत कर हम प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम कर उसकी भरपाई करने का प्रयास कर सकते हैं।

Explanation:

Answered by Anonymous
1

Answer:

प्रकृति का प्रकोप या कुदरत का कहर चाहे जिस नाम से पुकारें आखिर इसे बुलाया तो हमने ही है। समय अपनी रफ़्तार से चल रहा है और उस समय के साथ हम सब रेस लगाने की कोशिश कर रहे है बस इसी चाह में हम बहुत कुछ पीछे छोड़ रहे है। हम पीछे क्या छोड़ रहे है उसे क्या आप ने मूड़ कर देखा आखिर आप ने क्या खॊया और क्या पाया ? जिस रेस में हम भाग रहे है उस रेस में भागने के पीछे हमने अपने नैतिक चरित्र को पीछे छोड़ दिया है हमने छोड़ दिया है मानवता का पथ , हमने छोड़ा है संवेदना का साथ, हमने छोड़ा है दिल को दिमाग के आगे और फिर भी हमे लगता है हम सर्वश्रेष्ठ है क्यूंकि हमने ऊँची इमारतें बिछा ली है, हमने हौसलों की बुलंदियों पर आकाश में ज़मीन ले ली है, सच्चाई छिपी नहीं है और सत्य को कभी कोई झुका नहीं सकता है वो किसी न किसी रूप में हमारे सामने आकर हमे नीचा दिखाता रहेगा। पैसा शरीर का पोषण कर सकता है लेकिन मन का कभी नहीं। देखिये तकनीकी विकास में आगे बढ़ते बढ़ते हमने बहुत कुछ पीछे छोड़ दिया है। पैसों के आगे रिश्ते , पैसों के आगे फ़रिश्ते क्यूंकि हमें लगता है पैसे से हम सब खरीद सकते है लेकिन नहीं सत्य स्वीकारियें तो कुछ भी नहीं। हाँ इसका सबसे बड़ा उदहारण है उत्तराखंड त्रासदी जो नहीं सीखे वो उससे सिख ले और जो नहीं सीखना चाहते वो ऐसे ही अपने झूठे मुखौटें का भीख दे। वहां पर तड़प-तड़प कर जाने देने वालों को महसूस कीजिये उन्हें तो ईश्वर ने अपने पास बुला लिया लेकिन जो अभी तड़प रहे है उनसे कौन मुखातिब हो ? जो लोग बचे है वो भूख-प्यास से तड़प रहे है और जिनसे मदद की गुहार कर रहे है वो भी उन्हें लूटने में व्यस्त है देखियें इतने बड़े उदाहरण देख-कर भी उनके मन में लूट-पात करने की स्तिथि बनी हुईं है। आखिर यह सब क्यूँ हो रहा है ? क्यूंकि हर आदमी दूसरों को समझने की वजाय उससे फायदे, उसको लुटने की कोशिश करने में लगा है बस उसे किसी भी तरह उससे कुछ फायदा मिल जाये अब जहाँ फायदे की बात होगी वहां रिश्ते-नातें- दोस्ती-फरोस्ती सब भाई पानी में ही जायेगा ना। आप कभी अपने मन के मझदार में झाकियें और कहिए अपने आप से आप की आप आप ही हैं या कोई और आपकी सर्वसत्ता को नियंत्रित कर रहा है ? एक उदाहरण : आज कल अधिकतर लोग क्या करते है रिक्शे वालें 10 या 5 ज्यादा मांग लेंगे तो वो अपना एक से आधा घंटा उससे लड़ने में जाया कर देते है भले कितने पैसे वालें हो लेकिन अगर रिक्शे वालें को 5 ज्यादा दे दिया तो उस वक़्त अपने आपको सबसे गरीब समझने लगते है और वही बात दूसरी जगह आ जाए तो 1000 भी खर्च करने में गरीबी नहीं महसूस होती है बेटे ने मांगे तो उसकी डिमांड के अनुसार दे दिया पार्टी में तो भाई क्या पूछना उसमे तो जितना लुटा दो कम है लेकिन रिक्शे वालें को 5 या 10 देने में इतनी उलझन क्यूँ होती है वो तो खून-पसीने से कमातें है अपनी कमाई ही मांगते है लेकिन देने में इंसान मना कर देता है क्यूंकि वो छोटा आदमी है उससे बहस की जा सकती है उसके आगे बड़ा बनाने से कोई फायदा तो होने वाला नहीं है और पार्टी में हज़ार-लाख खर्च करेंगे तो बड़ा आदमी कहलायेंगे यही सब चीज़ें इंसान के ज़मीर को बेचती जा रही है और मेरे इस लेख का अंतिम सन्देश यह है की जीवन चक्र की भाँती है अच्छा बुरे से सभी को सामना करना है इसलिए अपने मानवीय भूलों को कम करने का प्रयास करें और सभी के साथ समतुल्य व्यहवार करें। क्यूंकि आप जो दूसरों को देते है वो वापिस आपको लौटता है।

Similar questions