Hindi, asked by agrawalayushi0844, 4 months ago

प्रकृति की रक्षा मानव की सुरक्षा अनुच्छेद लेखन​

Answers

Answered by chinmaydas216
16

Answer:

आज हमारी प्रकृति पर खतरा मंडरा रहा है जो हमारी रक्षा करती आई है। आज हम सब अपने स्वार्थ‌ के कारण प्रकृति के ऊपर मंडरा रहे खतरे को नहीं देख पा रहे हैं।

आज हम फैक्ट्री के गंदे धुआं से वायु को दूषित कर रहे, तालाबों को बूझाकर बड़े-बड़े शापिंग माल बनवा रहे हैं। जंगल काटकर पृथ्वी की जीवन को नष्ट कर रहे हैं।

शायद हम भूल गए हैं कि हमारी पृथ्वी ही हमारी सब कुछ है आज यदि पृथ्वी, प्रकृति, वायु नहीं होंगे तो धरती पर रहने वाले अरबों लोग सब मर जाएंगे। जिस तरह मां के कोख में हम सुरक्षित होते हैं वैसे ही धरती के गोद में हम सब मानव सुरक्षित है।

इसलिए हम सबको अपने पर्यावरण को बचाना होगा।

Similar questions