Hindi, asked by mmanishkkumar990, 5 months ago

प्रकृति का संतुलन क्यों बिगड़ गया​

Answers

Answered by rohantthomas
1

Answer:

पारिस्थितिक असंतुलन का सबसे मुख्य कारण मानवीय क्रियाकलाप हैं जिसके कारण विभिन्न प्रकार के जीव-जंतु एवं पौधे विलुप्त हो रहे हैं। मनुष्यों द्वारा अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये प्राकृतिक संसाधनों का अतिशय दोहन किया जा रहा है जिससे जीव-जंतुओं एवं पौधों के आवासों का ह्रास एवं विखंडन हो रहा है।

Explanation:

Answered by sumitmeena2691903
0

Answer:

इसका कारण प्रकृति नहीं, बल्कि मनुष्य है। पेड़ों को अंधाधुंध काटा जा रहा है। मनुष्य यह नहीं देख रहा कि जिसे अपने स्वार्थ के लिए काट रहा है, उसके बिना अगली पीढ़ी सांस कैसे लेगी। उन्होंने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से प्रकृति का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ता जा रहा है।

Similar questions