Hindi, asked by shreyash560072, 8 months ago

प्रकृति के संदेश पर एक निबंध लिखिए
pls I don't nedd to rush but it is for the project​

Answers

Answered by VikasMaurya11
0

Explanation:

मनुष्य के जीवन में प्रकृति का बहुत बड़ा महत्व हैं. हम सब कुछ प्रकृति से ही सीखते व अर्जित करते हैं. इस लिहाज से नेचर हमारे लिए शिक्षक की भूमिका निभाती हैं. वह हमें जीवन जीने का तरीका सीखाती है ज्ञान प्रदान करती है तथा जीवन में कुछ अर्जित करने के लिए ज्ञान भी प्रदान करती हैं.

जो लोग शहरों अथवा नगरों में निवास करते हैं वे प्रकृति से पूर्ण रूप से कट जाते हैं. भारत के गाँवों में रहने वाले जनजीवन प्रकृति की सुन्दरता तथा प्रकृति और मानव सम्बन्धों को अच्छी तरह समझा जा सकता हैं.

हम जो कुछ सीखते है उनकी प्रेरणा हमें प्रकृति ही देती हैं. उदहारण के लिए जब हवाई जहाज नहीं थे तो मानव ने पक्षियों को उड़ते देखकर उनके मन में भी उड़ने की इच्छा जगी और और पक्षी के आकार के हवाई जहाज का निर्माण कर उस प्रेरणा को एक आविष्कार के रूप में परिणित किया.

राईट ब्रदर्स को हम हवाई जहाज का अविष्कारक मानते हैं. मगर उससे पहले भी यह कई लोगों के लिए प्रेरणा थी. रामायण के यूद्ध में इस तरह के एक पुष्प विमान का उल्लेख भी मिलता हैं. कहने का अर्थ यह है कि हम जो कुछ सीखते है अथवा बनाते है उसकी प्रेरणा और ज्ञान हमें प्रकृति ही देती हैं. उस प्रेरणा पर हजारों वर्षों तक केवल चिंतन और मनन होता हैं आखिर में मानव उसे निर्मित करने में सफल हो जाता है.

Similar questions