Hindi, asked by vaishnavisanil2006, 5 days ago

प्रकृति की सुंदरता मैं मेरा योगदान Esay​

Answers

Answered by xxblackqueenxx37
6

 \: \: \: \huge\mathcal{\fcolorbox{aqua}{azure} {\red{❖Answer❖}}}

प्रकृति ही एक ऐसा साधन है जो मनुष्य को खुश रखती है। स्वस्थ एवं सुखी जीवन जीने के लिए प्रकृति एक प्राकृतिक पर्यावरण उपलब्ध कराती है, इसलिए मैं उसके अस्तित्व को खत्म नहीं होने दूँगी।

अपने स्वार्थ की पूर्ति करने वाले लोगों को में प्रकृति को नुकसान पहुँचाने से रोकने की हर संभव कोशिश करूँगी। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करने वाले लोगों को पेड़ों का महत्त्व समझाऊँगी तथा ज्यादा-से ज्यादा पेड़ लगाऊँगी और दूसरों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करूंगी। नदी, तालाब तथा समुद्रों को दूषित होने से बचाने के लिए प्रचार-प्रसार करके लोगों को जागरूक बनाऊँगी। प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगवाऊँगी, क्योंकि प्लास्टिक को जलाने से जो धुआँ निकलता है उससे पर्यावरण की शुद्ध हवा दूषित हो जाती है। प्रकृति ईश्वर की देन है, इसलिए उसकी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए मैं अपना पूर्ण योगदान दूँगी।

Answered by llCrownPrincell
2

Explanation:

प्रकृति ही एक ऐसा साधन है जो मनुष्य को खुश रखती है। स्वस्थ एवं सुखी जीवन जीने के लिए प्रकृति एक प्राकृतिक पर्यावरण उपलब्ध कराती है, इसलिए मैं उसके अस्तित्व को खत्म नहीं होने दूँगी।

अपने स्वार्थ की पूर्ति करने वाले लोगों को में प्रकृति को नुकसान पहुँचाने से रोकने की हर संभव कोशिश करूँगी। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करने वाले लोगों को पेड़ों का महत्त्व समझाऊँगी तथा ज्यादा-से ज्यादा पेड़ लगाऊँगी और दूसरों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करूंगी। नदी, तालाब तथा समुद्रों को दूषित होने से बचाने के लिए प्रचार-प्रसार करके लोगों को जागरूक बनाऊँगी। प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगवाऊँगी, क्योंकि प्लास्टिक को जलाने से जो धुआँ निकलता है उससे पर्यावरण की शुद्ध हवा दूषित हो जाती है। प्रकृति ईश्वर की देन है, इसलिए उसकी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए मैं अपना पूर्ण योगदान दूँगी।

Similar questions