Hindi, asked by Anonymous, 1 month ago

प्रकृति में बिताए एक घंटे के विषय पर एक निबंध लिखें?​

Answers

Answered by shaliniaswal125
2

Answer:

प्रकृति पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on Nature in Hindi)

धरती पर जीवन जीने के लिये भगवान से हमें बहुमूल्य और कीमती उपहार के रुप में प्रकृति मिली है। दैनिक जीवन के लिये उपलब्ध सभी संसाधनों के द्वारा प्रकृति हमारे जीवन को आसान बना देती है। एक माँ की तरह हमारा लालन-पालन, मदद, और ध्यान देने के लिये हमें अपने प्रकृति का धन्यवाद करना चाहिये।

अगर हम सुबह के समय शांति से बगीचे में बैठे तो हम प्रकृति की मीठी आवाज और खूबसूरती का आनन्द ले सकते है। हमारी कुदरत ढ़ेर सारी प्राकृतिक सुंदरता से सुशोभित है जिसका हम किसी भी समय रस ले सकते है। पृथ्वी के पास भौगोलिक सुंदरता है और इसे स्वर्ग या शहरों का बगीचा भी कहा जाता है। लेकिन ये दुख की बात है कि भगवान के द्वारा इंसानों को दिये गये इस सुंदर उपहार में बढ़ती तकनीकी उन्नति और मानव जाति के अज्ञानता की वजह से लगातार ह्रास हो रहा है।

प्रकृति हमारी वास्तविक माँ की तरह की होती है जो हमें कभी नुकसान नहीं पहुँचाती बल्कि हमारा पालन-पोषण करती है। सुबह जल्दी प्रकृति के गोद में ठहलने से हम स्वस्थ और मजबूत बनते है साथ ही ये हमें कई सारी घातक बीमारीयों जैसे डायबिटिज, स्थायी हृदय घात, उच्च रक्त चाप, लीवर संबंधी परेशानी, पाचन संबंधी समस्या, संक्रमण, दिमागी समस्याओं आदि से भी दूर रखता है।

ये हमारे स्वास्थ्य के लिये अच्छा है कि हम चिड़ियों की मधुर आवाज, मंद हवा की खनखनाहट, ताजी हवा की सनसाहट, बहती नदी की आवाज आदि सुबह - सुबह सुनें। ज्यादातर कवि, लेखक और लोगों को अपने दिमाग, शरीर, और आत्मा को दुबारा से ऊर्जायुक्त बनाने के लिये उद्यानों में योगा और ध्यान करते देखा जा सकता है।

Explanation:

please mark me brainlist

Answered by zahidmansoori793
2

Answer:

वास्तव में पृथ्वी, ब्रह्मांड में किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यह हमारा सौभाग्य है कि हम पृथ्वी पर जीवन लेकर अवतरित हुए हैं। पृथ्वी पर बिताया गया एक-एक पल बहुमूल्य है। पृथ्वी की स्वच्छ हवा ,समंदर में उछलते नीली लहरें ,बागों में चिड़ियों के चिन चिन आहट नदियों में पानी का कल कल करना झरनों की सफेदी खेतों की हरियाली बागों में फल और भीड़ भरा शहर वास्तव में प्रकृति का एक ऐसा दृश्य स्पष्ट करते हैं जिससे मन बल बल उठता है। बागो की हरियाली देखकर ऐसा लगता है मानो किसी स्वर्ग में उतर आए हैं फूलों के रंग बिरंगे पौधे आसमान में जगमगाते हुए रंगीन सितारों से कम नहीं। और फूलों की खुशबू इतनी सुगंधित होती है कि मानो स्वर्ग की हवा हमारे शरीर में प्रवेश कर रहे हैं। हरी हरी घास नंगे पांव चलना और गुदगुदी भरा एहसास ऐसा लगता है जल से हम हवा में उड़ रहे हैं। चिड़ियों की चहचहाहट मानो ऐसा लगता है जैसे वह हमें अपने बारे में कुछ बता रहे हैं और हम उनकी आवाज को समझने में असमर्थ है। सूरज का सुबह लाल रंग से उदय होना मानो ऐसा लगता हो जैसे आसमान में कोई लाल गेंद हो।

Similar questions