प्रकृति में कौन-कौन से चीज होती है
Answers
Answer:
प्रकृति में पेड़, पौधे, पहाड़, नदियां, आसमान, सूरज, चांद, तारे, तालाब, समुद्र, धरती आदि चीज़े होती है
Explanation:
I hope you will satisfied with my answers please mark this answer as brain list...
and follow me I will follow you .....
Answer:
प्रकृति में जीव-जंतु , पेड़-पौधे अनुशासन सिखाते हैं। अनुशासन का उदाहरण हम इस प्रकार समझ सकते हैं कि प्रकृति में सूर्य और चंद्रमा अपने उचित समय पर उदित और अस्त होते हैं। प्रकृति हमें परोपकार करना सिखाती है ,वृक्ष अपना फल स्वयं नहीं खाता तथा नदी अपना जल स्वयं नहीं पीती। प्रकृति हमें उदार बन्ना सिखाती है । जब वृक्ष फल से परिपूर्ण हो जाते हैं तो वह अपनी शाखाओं को झुका लेते है , ताकि दूसरे भी उसका स्वाद चख सके तथा उन्हें कोई परेशानी ना हो।यद्यपि इसके विपरीत मनुष्य जब समृद्धि वान हो जाता है तो उसके अंदर ईर्ष्या ,घमंड व्याप्त हो जाते हैं। प्रकृति हमें सबको बराबर अधिकार देने का पाठ सिखाती है जैसे वर्षा सभी जगह बराबर होती है धूप सबको बराबर मिलती है उसमें किसी को ना कम ना ज्यादा।