Science, asked by kiranroy2342, 4 months ago

प्रकृति में वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण जो परिघटना घटित होती है,
उसका एक उदाहरण दीजिए।​

Answers

Answered by singha46996
1

Explanation:

तारों का टिमटिमाना वृहत् स्तर की एक ऐसी ही परिघटना है। तारों के प्रकाश के वायुमंडलीय अपवत के कारण ही तारें टिमटिमाते प्रतीत होती है।

Answered by ashishks1912
0

अपवर्तन

Explanation:

जब कभी प्रकाश का किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करता है तो इस प्रकार प्रकाश की किरण अभिलंब से थोड़ी विचलित हो जाती है जिसे प्रकाश का अपवर्तन कहा जाता है। प्रकृति में बहुत सारे ऐसे उदाहरण हैं जो प्रकाश के अपवर्तन को निरूपित करते हैं।

उदाहरण के लिए स्पेक्ट्रम या इंद्रधनुष, प्रकाश के अपवर्तन के कारण ही बनता है जब बारिश में बारिश की बूंदे  वातावरण में रह जाती है और प्रकाश की किरण बारिश की बूंदों से होकर बाहर निकलती है तो अपने पथ से विचलित हो जाती है तथा कई रंग उत्पादित करती है जिसके कारण इंद्रधनुष बन जाता है |

Similar questions