Hindi, asked by banduxxx1978, 1 year ago

"प्रकृति से छेड़छाड़ भविष्य करे बर्बाद' विषय पर एक आलेख लिखिए। (लगभग
150 शब्द)​

Answers

Answered by sam0658
19
पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक थैलियों का उपयोग नहीं करने की अपील की औद्योगिक विकास के लिए जंगलों की अंधाधुंध कटाई को रोकने की बात कही पिपरवार : प्रकृति से छेड़छाड़ का परिणाम है ग्लोबल वार्मिंग. प्रकृति सामंजस्य स्थापित करने के लिए विनाश की लीलाएं कर रही है. उक्त बातें पिपरवार क्षेत्र के जीएम ऑपरेशन संजय कुमार ने जीएम ऑफिस में विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि इसी के कारण कहीं अत्यंत सूखा तो कहीं भीषण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है. ग्लोबल वार्मिंग की चर्चा पर कहा कि इसके कारण ग्रीष्म ऋतु लंबी हो रही है. गर्मी बढ़ने से बर्फ पिघल रहा है और समुद्र का जलस्तर बढ़ रहा है. प्रत्येेक वर्ष समुद्र एक से तीन मीटर फैल रहा है. ऐसे में समुद्र तटीय इलाके डूबने के कगार पर पहुंच गये हैं. कहा कि यदि ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित नहीं किया गया तो नीदरलैंड सबसे पहले डूब जायेगा. उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक थैलियों का उपयोग नहीं करने की अपील की. बताया कि इसके उपयोग से जल-थल के जीवों के अस्तित्व पर संकट आ गया है. उन्होंने महाप्रलय की चेतावनी देते हुए कहा कि पर्यावरण प्रदूषण का असर बहुत धीमा होता है. जिससे लोगों को समझ में नहीं आती है. उन्होंने औद्योगिक विकास के लिए जंगलों की अंधाधुंध कटाई को रोकने की बात कही. एक वृक्ष के बदले 10 पौधे लगाने की अपील की. कार्यक्रम की शुरुआत जीएम ऑपरेशन ने पर्यावरण ध्वज फहरा कर किया. निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता में विजयी स्कूली बच्चों को उन्होंने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. अंत में जीएम ऑफिस परिसर में पौधरोपण किया गया व मिठाइयां बांटी गयी. मौके पर स्टॉफ ऑफिसर पीएंडए पीएल बेहरा, सीएचपी पीओ जे सिंघम, एसओपी डाॅ एके सिंह, एसओ (एम) अरविंद झा, टीएस एचसी सिंघो, एमएम डोंगरे, मृगांक शेखर, एसएच अंसारी, मुखिया गुंजन कुमारी सिंह, रीना देवी, अभय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. पुरस्कृत बच्चे पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए सीसीएल द्वारा आयोजित निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेताओं को जीएम ऑपरेशन संजय कुमार ने पुरस्कृत किया. पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार पानेवालों में यूकेजी-एलकेजी ग्रुप में प्रथम प्रीत कुमार, द्वितीय उताकेश भारद्वाज व तृतीय आशीष कुमार शामिल हैं. क्लास वन टू फोर ग्रुप में अद्यास भारद्वाज, शालो सूर्या व इशिता कुमारी, क्लास फाइव टू सेवन ग्रुप में दीपक कुमार, निहारिका यादव व श्रेया यादव व क्लास ऐट टू टेंथ ग्रुप में अनुष्का आर्या, सचिन कुमार व कृति प्रिया को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया. निबंध प्रतियोगिता में क्लास फाइव टू सेवन ग्रुप में श्रुति प्रिया को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. वहीं क्लास सेवन टू टेन ग्रुप में सेहल वर्मा, नोनिता नंदन व अनुष्का आर्या क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए पुरस्कार दिया गया.



Hope it helps
Mark it brainliest.....

banduxxx1978: thanks a lot you help me
sam0658: welcome plz mark it brainliest....
banduxxx1978: h!
banduxxx1978: what are you doing
banduxxx1978: please give me my answer
banduxxx1978: see my question on my profile
banduxxx1978: or, you can send me friend request on brainly
Answered by Yashasvisrivastava23
4

agar hmm prakirti se chedchaad kregai to hmara nature barbaad ho jayaigaa .....

for example ....jaise abhi kuch din pahlai chaina ne Olympic cricket match khel rhai Thai phir vhaa barish waale baadal lg gye phir unhonai ek bmm phodkar us baadal ko htaa diya iska matlab nature se chedlhani ki aur unhonai khamyaja bhi bhukta ..

isliyai hmme nature se chedkhani nhi karni chahiyai


banduxxx1978: thank u
Similar questions